चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सेंट कबीर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है. खबर है कि स्कूल ने 23 इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ews) के छात्रों को दाखिला नहीं दिया था. जिसके बाद चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए. वहीं स्कूल के छात्रों को 2023-24 के लिए अपना सत्र पूरा करने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद स्कूल सत्र 2023-24 और उसके बाद किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दे सकेगा.
चंडीगढ़ शिक्षा निदेशक हरसहिंदर पाल सिंह बराड़ ने जारी आदेश में कहा कि छात्रों के हितों को देखते हुए 2023-24 पूरा करने और बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी. शैक्षणिक साल 2024-25 के लिए स्कूल के छात्रों को माता-पिता की सहमति से यूटी चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. सेंट कबीर स्कूल के मुख्य प्रशासक गुरप्रीत बख्शी का कहना है कि संत कबीर एक जिम्मेदार स्कूल है.
बख्शी ने कहा कि हमारे पास 1,600 छात्र और 125 से अधिक शिक्षक हैं. विभाग ने ऐसा आदेश जारी करने से पहले एक बार भी उनके भविष्य के बारे में नहीं सोचा. हम कभी भी ईडब्ल्यूएस छात्रों को प्रवेश देने के खिलाफ नहीं थे, लेकिन मुद्दा ये है कि विभाग ने 40 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है, जिसका इस्तेमाल उन्हें ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए करना था. उन्होंने कहा कि मामला पहले से ही अदालत में है.