चंडीगढ़: एक बार फिर से चंडीगढ़ में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (Chandigarh District Bar Association) के चुनाव होंगे. बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के इलेक्शन ट्रिब्यूनल (Bar Council of Punjab and Haryana Election Tribunal) ने सुनवाई करते हुए आदेश दिए कि पिछले चुनावों को रद्द कर दोबारा नए सिरे से चुनाव किए जाने चाहिए. अगले चुनाव होने तक बार एसोसिएशन का कामकाज संभालने के लिए कमेटी का भी गठन कर दिया है.
बता दें कि चंडीगढ़ बार एसोसिएशन ने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव के खिलाफ बार काउंसिल को शिकायत दी थी कि ये चुनाव सही तरीके से नहीं हुए. उस चुनाव की वीडियोग्राफी भी की गई थी, जिसने ये खुलासा हुआ था कि मतपत्रों का सही तरीके से वितरण नहीं किया गया. चुनाव में कोई गोपीनियता नहीं बरती गई. जिस गेट से मतदाता मत डालने के लिए भीतर आ रहे थे, उसी गेट से बाहर जा रहे थे. चुनाव में पारदर्शिता का पूरी तरह से अभाव था.