हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

14 लाख रुपये में नीलाम हुई चंडीगढ़ की विरासत, तस्करी के जरिए पेरिस पहुंचा था फर्नीचर - Chandigarh Furniture Auction in Paris

फ्रांस के शहर पेरिस में चंडीगढ़ की विरासत नीलाम की गई. तस्करी के जरिये ये फर्नीचर पेरिस के नीलाम घर तक पहुंचा था. जिनमें जैनरे की डिजाइन चेयर डेस्क और अन्य आइटम शामिल थी.

Chandigarhs Dining table heritage auctioned for 14 lakhs in paris
Chandigarhs Dining table heritage auctioned for 14 lakhs in paris

By

Published : Feb 28, 2021, 8:29 PM IST

चंडीगढ़: हेरिटेज फर्नीचर की विदेशों में नीलामी का सिलसिला रुक नहीं रहा है. 25 फरवरी को अमेरिका में टीक वुक केन चेयर की नीलामी हुई थी जो करीब पांच लाख रुपये में बिकी थी. अब उसके तीन दिन बाद ही फ्रांस के शहर पेरिस में चंडीगढ़ की विरासत नीलाम की गई.

चंडीगढ़ के क्रिएटर ली कार्बुजिए के कजिन पियरे जैनरे ने ये हेरिटेज फर्नीचर डिजाइन किया था. तस्करी के जरिये ये फर्नीचर पेरिस के नीलाम घर तक पहुंचा. फर्नीचर की पांच आइटम की नीलामी 38 लाख रुपये में की गई है. इसमें जनरे की डिजाइन डाइनिंग टेबल सबसे महंगी 14 लाख रुपये में नीलाम हुई.

नीलामी के बाद इस ऑक्शन के खिलाफ आवाज उठाने वाले एडवोकेट अजय जग्गा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को उसकी शिकायत भेजी है. दुर्भाग्य की बात ये है कि यह शिकायत ऑक्शन से पहले भेजी गई थी, बावजूद इस ऑक्शन को रोका नहीं जा सका. इनमें जैनरे की डिजाइन चेयर डेस्क और अन्य आइटम शामिल थी.

ये भी पढ़ें- पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ऑक्शन हाउस ने ग्लोबल ऑक्शन के जरिये इन्हें सेल किया है. अब सेल के बाद फिर से शिकायत की गई है अभी दो दिन पहले ही यूएसए में भी जेनरे की डिजाइन एक चेयर पांच लाख रुपये में बिकी थी. इस नीलामी की शिकायत भी पहले से ही केंद्र सरकार और यूएसए में भारत के राजदूत को की गई थी, लेकिन फिर भी इसे रोका नहीं जा सका इस साल की है चौथी ऑक्शन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details