हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 शातिर चोरों को दबोचा, 20 लाख कैश और भारी मात्रा में गहने बरामद - Chandigarh crime branch team

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चंडीगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपियों की निशानदेही पर 20 लाख कैश और 15 तोले सोने के गहने बरामद किए हैं. (Chandigarh crime branch team arrested 2 thieves)

Chandigarh crime branch team arrested 2 thieves
चंडीगढ़ में 20 लाख कैश और 15 तोला सोना बरामद

By

Published : Jun 15, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 10:31 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम चोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन शहर में चोरी की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. शहर में आये दिन हो रही चोरियों के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इन दोनों चोरों से किशनगढ़ में 20 लाख और करीब 15 तोला (150 ग्राम) सोना बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

20 लाख कैश, 15 तोला सोना बरामद: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम का निर्देशन एसपी क्राइम केतन बंसल कर रहे हैं. उनकी टीम के डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने लाखों की चोरी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

ये है मामला: जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ की रहने वाली सुमन ने सोने के गहने और नकद रुपये की चोरी के संबंध में चंडीगढ़ पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया था. जब पूरा परिवार शहर से बाहर था तब उसके घर से 20 लाख रुपए और 15 तोला (150 ग्राम) सोने के गहने की चोरी हुई थी. शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गयी थी. इस मामले में आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने मोहल्ले से खुफिया जानकारी जुटाई.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 3 अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद, जानें पूरा मामला

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने राजू सिंह उर्फ जुद्दी और आलोक कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर धनास झील के पास से गिरफ्तार किया. इसके अलावा राजू सिंह उर्फ जुद्दी के पास से एक सोने की चेन और उसके पास से एक सोने का कंगन बरामद किया गया. वहीं, आलोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर गहनों की विधिवत शिनाख्त शिकायतकर्ता द्वारा की गयी. ऐसे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए धारा 380, 454, 411 आईपीसी पीएस-आईटीपी लगाकर आगे की करवाई के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है.

आरोपियों से बरामद सामान:पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से चोरी किए गए करीब 15 तोला सोने के गहने और 20 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों से 2 सोने का हार, 3 जेंट्स रिंग्स, एक जोड़ी इयररिंग्स (झुमके), तीन इयररिंग (एक जोड़ी और एक सिंगल), दो अंगूठियां, एक लॉकेट, एक सोने की चेन, एक जेंट्स ब्रेसलेट, चांदी की पायल बरामद किये गए हैं.

Last Updated : Jun 15, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details