हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्राइसिटी चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद! युवक पर चाकुओं से हमला, पीजीआई में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग - चंडीगढ़ में आपराधिक घटना

ट्राइसिटी चंडीगढ़ में आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर से चंडीगढ़ में बदमाशों ने कॉलेज से पेपर देकर आ रहे एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया है. इस हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. (Chandigarh Crime News)

attack on young man in Chandigarh
चंडीगढ़ में युवक पर चाकुओं से हमला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 7:53 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में इन दिनों बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है, यही वजह है कि ब्यूटीफुल सिटी में अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चंडीगढ़ में बदमाश आज कल दिन दहाड़े युवक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. गुंडागर्दी का नया मामला चंडीगढ़ सेक्टर- 25 में सामने आया है जहां घर के बाहर एक 18 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे सेक्टर-16 अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया. युवक की गंभीर हालत देखते हुए सेक्टर-16 अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया.

चंडीगढ़ में युवक पर चाकुओं से हमला: बता दें कि चंडीगढ़ सेक्टर- 25 युवक जब अपने कॉलेज से पेपर देने के बाद घर पहुंचा. उसी दौरान घर के बाहर घात लगाए लड़कों युवक पर हमला कर दिया गया. अज्ञात लड़कों युवक के पेट में तेज धार चाकू घोंप दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. हमले की सूचना जैसे ही स्थानीय पार्षद पूनम के पति संदीप को मिली, उन्होंने जख्मी युवक को गंभीर हालत में अपनी गाड़ी से सेक्टर- 16 अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल कराया.

घर लौटने के बाद बेटा खाना खाकर जैसे ही घर के बाहर निकाला, दो अनजान लड़कों ने उस पर हमला कर दिया. जैसे ही आसपास के लोगों ने मेरे बेटे को खून से लथपथ देखा तो उन्होंने उसे संभाला. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता कि मेरे बेटे पर किसने हमला किया और उसको किस तरह अस्पताल में लाया गया. मेरा सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर क्यों मेरे बेटे पर इस तरह जानलेवा हमला किया गया. - घायल युवक की मां

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं, सेक्टर- 25 थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन सेक्टर-16 अस्पताल में पहुंच गई. उन्होंने बताया कि सेक्टर- 25 में बुधवार, 29 नवंबर दोपहर करीब 2:45 बजे युवक पर हमला किया गया है. पीड़ित दोपहर का खाना खाकर जैसे ही अपने घर निकला उसी समय अचानक दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू सीधा युवक के पेट में घुसा दिया गया था, जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गया है. वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. सीसीटीवी फुटेज को चेक कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दोस्त की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तेजधार हथियार और हेलमेट से किया था हमला

ये भी पढ़ें:खेल के मैदान में जाने से रोकने पर स्कूली छात्र पर सवार हुआ हैवान, हेडमास्टर पर रॉड से दनादन वार कर फोड़ डाला सिर

ये भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़की ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, सहेलियों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, 'द केरल स्टोरी' से आया था आइडिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details