हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद IPL में जौहर दिखाएगा चंडीगढ़ का ये युवा क्रिकेटर - cricketer raj angad

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में कई युवा खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली. अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चंडीगढ़ के खिलाड़ी क्रिकेटर राज अंगद बाबा को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदा है.

Raj Angad Baba Cricketer Chandigarh
Raj Angad Baba Cricketer Chandigarh

By

Published : Feb 14, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 2:47 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में चंडीगढ़ के युवा क्रिकेटर राज अंगद बाबा (Raj Angad Baba Cricketer Chandigarh) को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. राज अंगद बावा महज 19 साल के हैं, लेकिन उनमें शानदार खेल प्रतिभा है. इसकी झलक वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में देखा चुके हैं. क्रिकेटर अंगद ऑलराउंडर हैं. इनकी खूबी है कि अंगद बल्लेबाजी में किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी अंगद ने काफी छाप छोड़ी है.

अंडर-19 व‌र्ल्ड कप में अंगद ने नाबाद 162 रन की शानदार पारी खेली थी. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. राज अंगद का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. जिन्हें पंजाब ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है. राज अंगद के अलावा यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (UT Cricket Association) के एक और खिलाड़ी संदीप शर्मा को भी किंग्स इलेवन ने खरीदा है. उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा है.

वहीं यूटीसीए के तीसरे खिलाड़ी और चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा को 20 लाख रुपये में खरीदा गया है. उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. लखनऊ सुपर जाइंट्स आइपीएल में नई टीम है. बात करें अंगद की तो वो अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे. राज अंगद बावा ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बावा ने युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- IPL Auction में छाया हरियाणा का ये खिलाड़ी, 5.75 करोड़ रुपये लगी बोली

वर्ल्ड कप के कुल खेले गए 6 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 63 की औसत और 100.80 के स्ट्राइक रेट से अंगद ने 252 रन बनाए थे. बावा वर्ल्ड कप में भारत के दूसरे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 16.16 की औसत से और 4.50 की इकोनॉमी के साथ कुल 9 विकेट झटके. इस निलामी के बाद अंगद के परिजनों में खुशी का माहौल है. अंगद के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 14, 2022, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details