चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में चंडीगढ़ के युवा क्रिकेटर राज अंगद बाबा (Raj Angad Baba Cricketer Chandigarh) को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. राज अंगद बावा महज 19 साल के हैं, लेकिन उनमें शानदार खेल प्रतिभा है. इसकी झलक वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में देखा चुके हैं. क्रिकेटर अंगद ऑलराउंडर हैं. इनकी खूबी है कि अंगद बल्लेबाजी में किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी अंगद ने काफी छाप छोड़ी है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में अंगद ने नाबाद 162 रन की शानदार पारी खेली थी. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. राज अंगद का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. जिन्हें पंजाब ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है. राज अंगद के अलावा यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (UT Cricket Association) के एक और खिलाड़ी संदीप शर्मा को भी किंग्स इलेवन ने खरीदा है. उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा है.
वहीं यूटीसीए के तीसरे खिलाड़ी और चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा को 20 लाख रुपये में खरीदा गया है. उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. लखनऊ सुपर जाइंट्स आइपीएल में नई टीम है. बात करें अंगद की तो वो अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे. राज अंगद बावा ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बावा ने युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.