हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हिमाचल की लड़की के साथ गैंगरेप मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश - Crime in Chandigarh

चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में हिमाचल प्रदेश की युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है. पीड़िता की शिकायत पर सिरसा के रहने वाले आरोपी परविंदर को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी सन्नी फरार था. वीरवार को पुलिस ने आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Gang Rape case in Chandigarh
चंडीगढ़ में हिमाचल की लड़की के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

By

Published : Dec 29, 2022, 10:44 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर-39 में हिमाचल प्रदेश की 26 वर्षीय लड़की के साथ चंडीगढ़ में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस द्वारा आरोपी सन्नी को चंडीगढ़ जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. लड़की द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद से ही पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने में जुट गई थी. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने अपने जांच के तहत उसके संपर्क में आए सभी लोगों को पता लगा रही है. (Shimla Girl Gang Raped in Chandigarh)

बता दें कि बीते दो दिनों पहले हिमाचल के रहने वाले 26 वर्षीय लड़की को बहला फुसला कर आरोपी सन्नी अपने दोस्त परविंदर के साथ मिलकर सेक्टर-39 के एक कमरे में चारों दिनों तक गैंगरेप किया. मौका मिलते ही लड़की ने भाग कर नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसे चार दिनों तक नशे की हालात में रखा गया था. पुलिस द्वारा सिरसा के रहने वाले आरोपी परविंदर को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार था. बुधवार को ही पंजाब पुलिस की मदद से चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी का पता लगा लिया था, जिसे वीरवार को पुलिस ने आरोपी सन्नी को चंडीगढ़ जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. (Gang Rape case in Chandigarh)

पुलिस आरोपी से पता लगाने में जुटी है कि उसने पीड़िता को कौन सा नशीला पदार्थ दिया था. वहीं, वह फरार होने के दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में था. मामले में दूसरे आरोपी परविंदर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी सन्नी मोहाली में रहता था और उसके खिलाफ पहले भी पंजाब में एक केस दर्ज हैं. पुलिस उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी पता लगाने में जुटी है. पीड़िता की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी-164 के तहत स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवा दी गई है. आरोपी परविंदर सिंह को कोर्ट में पेश कर बुड़ैल जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है, वहीं अब वह अब परिवार के साथ है. (Crime in Chandigarh)

ये भी पढ़ें:शिमला की युवती से चंडीगढ़ में गैंगरेप: जॉब के लिए आई थी पीड़िता, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details