हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में शुक्रवार को नहीं मिला एक भी नया केस, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 191 - chandigarh coronavirus update

शुक्रवार को चंडीगढ़ से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 191 हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

chandigarh coronavirus update
chandigarh coronavirus update

By

Published : May 15, 2020, 11:25 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 191 तक पहुंच चुकी है, लेकिन शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोई नया मरीज सामने नहीं आया. शुक्रवार को तो 2 मरीज ठीक हुए, जिन्हें पीजीआई से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. इनमें सैक्टर-38 की रहने वाली 79 साल की महिला भी शामिल थी. इस तरह कुल मरीजों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 40 हो गई है.

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग लगातार जारी है, जिसके तहत अभी तक 2586 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिनमें से 2383 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. फिलहाल 11 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. करोना की वजह से चंडीगढ़ में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़ हेल्थ बुलेटिन.

गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा से 36 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिनमें सोनीपत से 12 और गुरुग्राम-फरीदाबाद से 9-9 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 854 हो गई है तो वहीं कोरोना एक्टिव केस 377 हो गए हैं. आज हरियाणा से 25 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details