चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. चंडीगढ़ से आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये सभी मामले चंडीगढ़ के कोरोना हॉटस्पॉट बापूधाम कॉलोनी से सामने आए हैं.
चंडीगढ़ में आज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी बापूधाम से - chandigarh coronavirus hotspot
09:29 May 02
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चंडीगढ़ प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बापूधाम कॉलोनी है, जहां अब 43 मामले सामने आ चुके हैं.
चंडीगढ़ की बापूधाम कॉलोनी में मरीजों की संख्या 37 थी जो अब बढ़कर 43 हो गई है. बापूधाम कॉलोनी में कोरोना वायरस का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी बापूधाम कॉलोनी के पूरे क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया हुआ है.
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 94 हो गई है. 94 में से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
चंडीगढ़ में अब तक 1252 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1131 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 26 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.