चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 15 मरीज का इलाज हो गया है और उन्हें डिस्चार्ज कर छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में अब 13 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 13 एक्टिव केस, 37 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग - chandigarh coronavirus
चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 13 रह गए हैं. 15 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अभी 37 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है.
इसके अलावा, चंडीगढ़ में अन्य राज्यों से आए 8 मरीजों को भर्ती किया गया है. चंडीगढ़ में अब तक 734 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए. जिसमें से 668 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से एक टेस्ट रिपोर्ट को रिजेक्ट किया गया है, जबकि 37 संदिग्घों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
गौरतलब है कि हरियाणा में शनिवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. प्रदेश कुल संक्रमितों की संख्या 287 हो गई है. जिसमें से 191 ठीक हो चुके हैं. तीन की मौत हुई है. एक्टिव केसों की संख्या 93 है.