चंडीगढ़:गुरुवार को चंडीगढ़ में 288 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9256 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 3085 है.
इसके अलावा, गुरुवार को चंडीगढ़ में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिनमें सेक्टर 55 के रहने वाले 81 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर 30 के रहने वाले 57 वर्षीय बुजुर्ग, मनीमाजरा के रहने वाला 61 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर 42 की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की और सेक्टर-28 की रहने वाली 48 वर्षीय महिला शामिल है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस
चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 106 तक पहुंच चुकी है. गुरुवार को 379 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 6062 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 57679 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 48088 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 335 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि 152 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.