हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 174 पॉजिटिव केस - chandigarh coronavirus update

चंडीगढ़ में 174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1454 हो गई है. वहीं मंगलवार को कोरोना के कारण 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

coronavirus
coronavirus

By

Published : Aug 25, 2020, 8:04 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में 174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जो अब तक 24 घंटों में आए मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,209 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,454 है.

तीन कोरोना मरीजों की हुई मौत

दूसरी ओर मंगलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिनमें सेक्टर-44 की रहने वाली 51 साल की महिला, पलसोरा इलाके की रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला और सेक्टर-33 के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग शामिल है. ये तीनों मरीज कोरोना के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

इतने मरीज हुए डिस्चार्ज

कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, मंगलवार को 67 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,713 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 26,348 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 22,934 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 113 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि 92 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details