हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को नहीं आए चंडीगढ़ में कोरोना केस, चार मरीज हुए ठीक

सोमवार को चंडीगढ़ में एक भी कोरोना के केस सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा चार मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.

Breaking News

By

Published : May 11, 2020, 11:48 PM IST

चंडीगढ़: हॉटस्पॉट घोषित चंडीगढ़ में सोमवार को एक भी कोरोना के केस सामने नहीं आए हैं. पहला मौका है जब एक दिन में एक भी केस सामने नहीं आया हो. राहत की बात ये है कि पीजीआई से 4 मरीज ठीक भी हुए हैं.

जो 4 मरीज ठीक हुए हैं उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. इस समय अस्पताल में कुल 142 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जबकि अब तक कुल 24 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भेजा जा चुका है. वहीं 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी जानें-जींद: डिफेंस कॉलोनी और रोहतक रोड कंटेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने किया सील

सोमवार तक चंडीगढ़ में कुल 2177 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1978 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. एक सेंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 25 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. चंडीगढ़ के ठीक होने वाले मरीजों में बापूधाम निवासी एक पुरुष, और एक महिला और दो डॉक्टर ठीक हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details