हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Chandigarh corona update: मंगलवार को मिले 108 नए कोरोना मरीज, 5 की हुई मौत

चंडीगढ़ में 5 मरीजों की मौत हो गई. मंगलवार को चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 758 पहुंच गई है. वहीं चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,481 तक पहुंच गई है.

Chandigarh corona update
मंगलवार को मिले 108 नए कोरोना मरीज, 5 की हुई मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 10:26 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में 108 नए कोरोना (Chandigarh corona Case) पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 389 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा 5 मरीजों की मौत हो गई. मंगलवार को चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 758 पहुंच गई है. वहीं चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,481 तक पहुंच गई है.

चंडीगढ़ में अभी तक 5,10,724 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 4,49,355 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 60,154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 57,915 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1,215 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2,255 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 26 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये पढ़ें-Haryana Corona Update: मंगलवार को हरियाणा में 3453 मरीज हुए डिस्चार्ज, 1233 नए केस

चंडीगढ़ में है 7 जून तक लॉकडाउन

बता दें कि 7 जून तक चंडीगढ़ में लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन में कुछ छूटें और दे दी गई हैं. चंडीगढ़ प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है. अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी. साथ ही प्रशासन ने सैलून खोलने की इजाजत भी दे दी है.

ये पढ़ें-विरोध से तमतमाए जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों को दी गाली! किसानों ने दी ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details