चंडीगढ़: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद बीते दिन उन्होंने अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया. जिसके बाद देश के अलग अलग शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है. वहीं, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सीनियर नेताओं की मौजूदगी में भी जय भारत सत्याग्रह करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द मामले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र के खतरे को लेकर देश के अलग अलग कोनों में सत्याग्रह करते हुए. शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मौके पर विशेष तोर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद पवन बंसल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की और अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन किया गया.
इस मौके पर पूर्व सांसद पवन बंसल ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा की गई साजिश चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है. वहीं, आज मेजोरिटी का समय चल रहा है. मौजूदा सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है. उनके मुताबिक ही लोग अपनी राय रखें यहां तक कि वे अपने व्यवहार को भी बदलें. वहीं, हाल ही में उन्हीं की पार्टी के सदस्य सत्यपाल मलिक गवर्नर होते हुए उन्होंने उस बात का जिक्र नहीं किया. जिसका वे अब कर रहे हैं, तो ऐसे में कोई भूचाल आने वाली स्थिति नहीं.