हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस का सत्याग्रह, इन मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - पूर्व सांसद पवन बंसल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब राहुल गांधी ने सरकारी आवास खाली कर दिया है. जिसको लेकर रविवार को चंडीगढ़़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह करते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.

Chandigarh Congress Satyagraha
Chandigarh Congress Satyagraha

By

Published : Apr 23, 2023, 10:22 PM IST

चंडीगढ़: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद बीते दिन उन्होंने अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया. जिसके बाद देश के अलग अलग शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है. वहीं, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सीनियर नेताओं की मौजूदगी में भी जय भारत सत्याग्रह करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द मामले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र के खतरे को लेकर देश के अलग अलग कोनों में सत्याग्रह करते हुए. शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मौके पर विशेष तोर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद पवन बंसल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की और अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन किया गया.

इस मौके पर पूर्व सांसद पवन बंसल ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा की गई साजिश चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है. वहीं, आज मेजोरिटी का समय चल रहा है. मौजूदा सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है. उनके मुताबिक ही लोग अपनी राय रखें यहां तक कि वे अपने व्यवहार को भी बदलें. वहीं, हाल ही में उन्हीं की पार्टी के सदस्य सत्यपाल मलिक गवर्नर होते हुए उन्होंने उस बात का जिक्र नहीं किया. जिसका वे अब कर रहे हैं, तो ऐसे में कोई भूचाल आने वाली स्थिति नहीं.

वहीं, ऐसे कितने ही रिटायर्ड ऑफिसर है जिन्होंने अपनी नौकरी के दौरान अनुभव रिटायर होने के बाद को किताबों में दर्ज किया है. आज लोकतंत्र को खत्म करते हुए उन लोगों पर भी रोक लगाई जा रही है. कांग्रेस नेता पवन बंसल ने बताया कि शब्दों से लोकतंत्र नहीं बनता. वह भावनाओं से बनता है. उसकी जो परंपराएं होती हैं रिवायत ए होती हैं उन से बनता है.

ये भी पढ़ें:सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, करनाल और हिसार में कार्यक्रम

वह सब खत्म होने की कगार पर आ गया है. ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से जगह-जगह पर सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है. जहां आम लोगों को मौजूदा सरकार और अपने लोकतंत्र में आंखों को पहचानने के लिए जागरूक किया जा रहा है. राहुल गांधी की अगली रणनीति अपने सच पर बने रहने की है.

उन्होंने उनके आदेश पर देश में मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कहां है वे अपने सच्चाई के रास्ते पर चलते रहेंगे. ऐसे में कोई भी अपने काम में बाधा ना डालते हो काम करता रहे. इस मौके एचएस लकी ने बताया कि आज का सत्याग्रह विभिन्न मुद्दों को लेकर रखा गया था. जिसमें बेरोजगारी, महंगाई और मौजूदा समय में चल रही लोकतंत्र पर केंद्र की मांग को लेकर आवाज उठाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details