हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुड्डा, बेरोजगारी पर उठाए सवाल, सदन में कसम खाने को लेकर सीएम पर भी कसा तंज - हरियाणा में बेरोजगारी पर सवाल

Chandigarh Congress Press conference :पक्ष-विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक के बाद भले ही हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया हो, लेकिन कांग्रेस अभी भी फुल हमलावर मूड में है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए जहां बेरोजगारी पर सवाल उठाए, साथ ही उन्होंने सीएम पर भी कसम को लेकर तंज कसा. वहीं जींद मामले में जांच कमेटी का संतोषजनक फैसला नहीं आने पर दुष्यंत चौटाला के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की बात कह डाली.

Chandigarh Congress Press conference Bhupinder Singh hooda Congress Chief Uday Bhan on Unemployment Attacks Haryana Government
बेरोजगारी पर सरकार से सवाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 4:19 PM IST

चंड़ीगढ़ :हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो जाने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने प्रेस कांफ्रेंस की और हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

हरियाणा में बेरोजगारी पर सवाल :नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि विधानसभा का 3 दिन का सत्र बिलकुल निराशाजनक रहा. राज्य सभा में दीपेंद्र हुड्डा के बेरोजगारी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से भी कहीं ज्यादा है. देश में बेरोजगारी की दर 4.1 प्रतिशत है, जबकि हरियाणा में बेरोजगारी की दर 9 प्रतिशत है. 7 ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारी (BDPO) भी भर्ती किए गए हैं, जिनमें से 4 गैर हरियाणवी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की दुर्दशा हो रही है, कोर्ट में जाकर नौकरी मांग रहे हैं. वहीं उन्हें प्राइज मनी तक नहीं दिया जा रहा.

युवाओं को क्यों भेजा जा रहा इज़राइल ?:नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे बोलते हुए कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में अभी तक एक जेबीटी की भर्ती नहीं हुई. कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जा रही. सरकारी महकमे में 2 लाख से ज्यादा खाली पद पड़े हुए हैं, जिन्हें भरा नहीं जा रहा. युवाओं को इज़राइल भेजकर भद्दा मज़ाक किया जा रहा है. केंद्र सरकार इज़राइल से हिंदुस्तानियों को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि हरियाणा की सरकार युवाओं को उल्टा वहां भेज रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा सरकार ने शिक्षा पर काफी कम खर्च किया है. सरकार ने शिक्षा का बंटाधार करके रख दिया है.

रोहतक पीजीआई में खाली पड़े हैं पद : हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात सरकार कर रही है, लेकिन आज तक एक भी नहीं खोला गया. रोहतक पीजीआई में 5 हजार 144 पोस्ट में से 2 हजार के करीब पोस्ट खाली पड़ी हुई है. यही हाल बाकी सरकारी मेडिकल कॉलेजों का भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के वक्त पीजीआई रोहतक में दवाई मुफ्त थी, लेकिन अब तो यहां साबुन तक नहीं है.

सीएम की कसम पर पूछा सवाल :वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सदन में गीता पर हाथ रखकर कसम खाने के मामले में बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सदन में गीता पर हाथ रखकर कसम खा रहे हैं और भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन पहले के भ्रष्टाचार के मामलों में आज तक क्या कार्रवाई सरकार ने की है, ये आज तक नहीं बताया. उन्होंने इस दौरान सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जो शख्स सच बोलता है, उसे कसम खाने की कोई जरूरत नहीं होती.

सब्जी मंडियों में हड़ताल पर निशाना :भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे हरियाणा की सब्जी मंडियां हड़ताल कर रही है. लोगों को सही दाम पर सब्जी मिले इसके लिए कांग्रेस सरकार ने मार्केट फीस कम कर दी थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे बढ़ा दिया है. मंहगाई बढ़ रही है. सब्जी मंडियों में कोई मार्केट फीस नहीं होनी चाहिए, हमारी सरकार आएगी तो फीस हटा दी जाएगी.

बसों की तादाद घटी :भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि आम आदमी को रोडवेज की जरूरत पड़ती है, लेकिन बीजेपी सरकार में बसों की तादाद घटा दी गई है. बसों के बेड़े में लगभग 1700 बसें कम है.

फसल बीमा योजना में लूट :भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फसल बीमा योजना में प्रीमियम तो ज्यादा गया, लेकिन लोगों को कोई पैसा मिला नहीं. बाढ़ से प्रभावित लोगों को भी पैसा नहीं मिला है. निजी कंपनियों ने प्रीमियम तो ले लिए लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया. पीएम फसल बीमा योजना के नाम पर इस वक्त लूट मची हुई है.

सीएम की घोषणाओं पर उठाए सवाल :भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि सीएम अब तक 1770 घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन महज 262 ही अब तक पूरी हुई है. प्रदेश पर कर्जा लगातार बढ़ता चला जा रहा है, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. वहीं सरकार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है.

मिमिक्री के बारे में जानकारी नहीं ? : वहीं जब भूपेंद्र हुड्डा से मीडिया ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कहा दिया उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किसने की. दीपेंद्र हुड्डा की जगह किसी और को कांग्रेस में आगे बढ़ाए जाने के सीएम के तंज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा मेरा है. ज्ञान चंद गुप्ता के कांग्रेस नेताओं को बोलने के लिए ज्यादा वक्त दिए जाने के बयान पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कोई मेहरबानी नहीं की. कांग्रेस के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश के मुद्दों को सदन में उठाएं.

विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव :उन्होंने जींद प्रिंसिपल मामले में दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल के बीच तीखी बहसबाजी के बाद जांच कमेटी बनाने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है. अगर कमेटी से संतोषजनक फैसला नहीं आता है तो उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला, बोले- कांग्रेस की सरकार बनते ही सुलझा देंगे SYL का मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details