चंडीगढ़: सोमवार काे हिमाचल भ्रमण गए चंडीगढ़ कांग्रेस पार्षदों की मीटिंग हुई. टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के सभी 6 नगर पार्षदों की एक बैठक हुई, जिसमें मंगलवार को मेयर चुनाव के दौरान आगे की कार्रवाई और रणनीति पर चर्चा की गई. पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने बताया कि भाजपा और आप दोनों पार्टियों के पार्षद चंडीगढ़ शहर के निवासियों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इसके परिणामस्वरूप कांग्रेस 17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव में चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी.
प्रवक्ता ने कहा कि सभी कांग्रेस के पार्षदों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वे आम आदमी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी के किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे. क्योंकि दोनों पार्टियों ने शहर के मेयर के कल के चुनाव के दौरान पार्षदों की खरीद फरोख्त का भ्रष्ट प्रयास करके चंडीगढ़ के स्वच्छ चुनावी माहौल को खराब करने का काम किया है. कांग्रेस के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर दूसरे दलों के पार्षदों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पैसे की थैलियां खोलने का आरोप लगाते हुए एक स्वर में कहा कि कांग्रेस विरोधी इन दोनों दलों द्वारा अपनाए गए. इस तरह के भ्रष्ट आचरण से सुंदर शहर चंडीगढ़ का नाम पूरे देश में खराब हुआ है.