चंडीगढ़:चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस (chandigarh congress) में आपसी बवाल देखने को मिल रहा है. इसी के चलते कांग्रेस के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला (Devendra singh babla) को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनको पार्टी से बाहर निकालने का पत्र पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी ने जारी किया है. दरअसल शनिवार को बबला और पार्टी अध्यक्ष सुभाष चावला के बीच विवाद हुआ था. बता दें कि बबला की पत्नी हरप्रीत कौर इस बार नगर निगम चुनाव में जीतकर पार्षद बनी हैं. बबला और सुभाष चावला के बीच विवाद उस वक्त हुआ जब शनिवार को पार्षदों का शपथ ग्रहण हो रहा था.
देवेंद्र बबला ने पार्टी के अध्यक्ष सुभाष चावला पर चंडीगढ़ उपचुनाव में पार्टी को हराने के आरोप लगाए थे और उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. नगर निगम कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला और देवेंद्र सिंह बबला आपस में उलझ गए थे. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी. अन्य नेता बीच बचाव में आए. हंगामा इतना हो गया है कि बबला और चावला ने एक-दूसरे को नगर निगम से बाहर आकर देखने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-Chandigarh Mayor Election: AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप, बोली- बीजेपी कर रही हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश