चंडीगढ़: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में सीएम मनोहर लाल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए प्रदेश सरकार वायुसेना की मदद ले रही है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने भुवनेश्वर से ऑक्सीजन सप्लाई करने का अहम फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ से जहाज से दो टैंकर आक्सीजन सप्लाई लाने के लिए भुवनेश्वर के लिए रवाना किये. बता दें कि प्रदेश में आक्सीजन आपूर्ति के लिए हर रोज हवाई जहाज से टैंकर भेजे जा रहे हैं.जिससे कि कोरोना मरीजों को समय पर आक्सीजन आपूर्ति हो सके.
मुख्यमंत्री ने वायुसेना का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस संकट घडी में वायुसेना की ओर से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मदद से कोविड महामारी के खिलाफ जंग में मदद मिल रही है.