चंडीगढ़: शहर में सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है. भले ही वोकेशनल कोर्स करने वाले छात्रों की परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो गई थी. लेकिन सोमवार से सभी स्ट्रीम की कक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है. वहीं सोमवार को आर्ट्स हिंदी विषय का पेपर हुआ है. वहीं सोमवार को बहुत से छात्रों ने परीक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है.
सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद सभी छात्र परीक्षा हॉल से निकलते समय शांत और खुश नजर आए. चंडीगढ़ में बीते सप्ताह वोकेशनल परीक्षाएं ली गई थी. वहीं बीते दो सालों से छात्रों द्वारा कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं ऑनलाइन दी जा रही थी. इस बार ऐसा पहली बार होगा कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के छात्र भी पहली बार बोर्ड की परीक्षा देने स्कूलों में पहुंच रहे हैं. वहीं सोमवार को GMSSS-21 में हिंदी भाषा और हिंदी कोर की परीक्षा देने आए 12वीं के छात्रों द्वारा स्कूल गेट से निकलते हुए छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
परिक्षाओं की टाइमिंग और पूरा शेड्यूल वहीं छात्रों ने बताया कि उन्हें परीक्षा देने से पहले चिंता थी, कि हिंदी का पेपर मुश्किल न हो लेकिन इतना आसान पेपर आने की से उन्हें खुशी है. बच्चों ने बताया कि उनके नंबर उनकी इच्छा मुताबिक आएंगें. 12वीं की छात्राओं ने बताया कि हिंदी भाषा के पेपर में सैंपल पेपर से की गई तैयारी काफी काम आई है. सेंपल पेपर से करीब 40 प्रतिशत समान प्रश्न पत्र आया था. वहीं क्लास टीचर द्वारा भी इस साल अच्छी तैयारी करवाई गई थी.
सोमवार को आर्ट्स हिंदी विषय का पेपर हुआ जिससे उम्मीद हो गई थी, कि परीक्षा आसान जाने वाली है. साथ ही आने वाले दिनों में बाकी परीक्षाओं में पता चलेगा कि रिजल्ट कैसा आएगा. सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल, छात्र नीचे दिए गए प्रमुख विषयों के लिए तिथियां और समय देख सकते हैं
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल ये भी पढ़ें:CBSE Exam for 10th and 12th : आज से सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं