चंडीगढ़: चंडीगढ़ कार्निवल के दूसरे दिन कई तरह कला और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. देसी-विदेशी खानों के साथ-साथ कला से जुड़ी पेंटिंग एग्जीबिशन आकर्षण का केंद्र रही. पंजाबी ढोल और हरियाणवी संगीत में दर्शक नाचने के लिए मजबूर हुए.
चंडीगढ़ कार्निवल (Craft Exhibition at Chandigarh Carnival) में क्राफ्ट एग्जिबिशन और फूड कोर्ट का दर्शकों ने खूब आनंद लिया. वहीं सरकारी विभागों के साथ-साथ विदेशों को जाने वाली ट्रैवल कंपनियां और बिजनेस कंपनियां भी मौजूद रही. इस दौरान लाइव पेंटिंग के साथ-साथ, कॉल आर्ट एग्जिबिशन, 3 डी पेंटिंग, लाइफ पेंटिंग एग्जिबिशन लगाए गए.
इसके साथ ही गवर्नमेंट सोसाइटी और यूटी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से संगीत के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. वहीं इस बार के कार्निवल में जहां बड़े झूले गायब थे. तो ऐसे में उनकी जगह बच्चों के लिए गुब्बारे के झूलों का इंतजाम किया गया था.
वहीं बच्चों और बड़ों ने अपने चेहरे पर टैटू मेकिंग, स्केच मेकिंग भी करवा वहीं साथ में कल्चर परफॉर्मेंस में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति का नाच दिखाया गया. लोगों ने भी इस नृत्य को काफी पसंद किया और विदेशी लोग भी गानों की धुन पर थिरकने लगे.