चंडीगढ़: मोदी सरकार 2.0 ने अपना पहला साल पूरा कर लिया है. जिसे लेकर बीजेपी की ओर से देशभर में 'पहला साल बेमिसाल' नाम का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है. इसी के तहत चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने एक प्रेस वार्ता की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा बीजेपी सरकार ने देश के लिए वो काम कर दिखाए हैं जो कांग्रेस राज में असंभव लगते थे. उन्होंने कहा कि देश में किसी ने ये सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हट पाएगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ये कर दिखाया. इतना ही नहीं उन्होंने इतने बड़े काम को अंजाम देते हुए देश में शांति व्यवस्था को भी भंग नहीं होने दिया.
अरुण सूद ने कहा कि राम मंदिर के हर हिंदू के सपने को भी बीजेपी ने पूरा करके दिखाया. जिसकी वजह से आज राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सैकड़ों सालों से चले आ रहे तीन तलाक के श्राप से मुस्लिमों को आजादी दिलवाई है.