हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले धनखड़, किसान आंदोलन में एक तरफा लोकतंत्र

गुरुवार को हुई हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ओपी धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की गई है. धनखड़ ने कहा कि इस आंदोलन में एक तरफा लोकतंत्र रह गया है और ये लोग हमारी बात सुनने को तैयार ही नहीं है.

chandigarh BJP executive meeting OP Dhankhar
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले धनखड़, किसान आंदोलन में एक तरफा लोकतंत्र

By

Published : Jun 24, 2021, 9:31 PM IST

चंडीगढ़:गुरुवार को चंडीगढ़ में वर्चुअल और एक्चुअल माध्यम से हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक (bjp executive meeting) हुई. इस बैठक में चंडीगढ़, जींद, हिसार, रेवाड़ी, रोहतक और गुरुग्राम जिले के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया और इस दौरान संगठन से जुड़े आगामी कार्यक्रमों और किसान आंदोलन पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि आज की मीटिंग में किसान आंदोलन पर भी हुई है. धनखड़ ने कहा कि अब किसान आंदोलन सिलेक्टिव बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में एक तरफा लोकतंत्र रह गया है, ये लोग सिर्फ अपनी बात करते हैं और दूसरे की बात नहीं सुनते. जबकि लोकतंत्र में दोनों पक्षों की बात सुनी जाती है.

ये भी पढ़ें:जेबीटी भर्ती घोटाले में ओपी चौटाला की सजा पूरी, बराला बोले- बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

धनखड़ ने कहा कि किसान आंदोलन में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया गया, बंगाल की युवती के साथ बलात्कार हुआ, पंजाब की भी कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं हुई जोकि सरारस गलत है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है, गन्ने का रेट भी देश में सबसे ज्यादा है जबकि पंजाब में कभी भी गन्ने और राजस्थान में कभी बाजरे की खरीद के लिए एमएसपी की मांग पर आंदोलन नहीं होता.

ये भी पढ़ें:सांसद संजय भाटिया के विवादित बयान पर कुमारी सैलजा ने BJP-RSS को घेरा

किसान आंदोलन के अलावा बैठक में आगामी कार्यक्रम भी तय किए गए हैं जिसको लेकर ओपी धनखड़ ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में प्रदेश में बीजेपी संगठन द्वारा 16,000 कोरोना वॉलिंटियर्स की टीम तैयार की जाएगी. फिर 15 अगस्त से पहले जिलास्तर पर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. धनखड़ ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक बूथ स्तर पर नई संरचना तैयार की जाएगी. 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती तक बूथ कमेटियों का गठन हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details