चंडीगढ़ :हरियाणा सहकारिता विभाग ने AEBAS (आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली) के इस्तेमाल में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है. 69 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, 24 को चार्जशीट दी गई है. वहीं 26 को मामले में चेतावनी दी गई है.
सहकारिता विभाग का सख्त एक्शन :हरियाणा सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि AEBAS (आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली) का 15 अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक स्टडी की गई और अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की गई. जांच के दौरान सहकारिता विभाग को पता चला कि कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी हाजिरी बायोमैट्रिक से नहीं लगवा रहे थे. ऐसे में विभाग ने इन लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. विभाग ने 69 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. विभाग ने इनमें से 10 अफसरों को नियम 4 (B) के तहत कड़ी सजा, वहीं 14 कर्मचारियों को नियम 4 (A) के तहत चार्जशीट दी है, जबकि 19 संविदा कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इसके अलावा हरियाणा सहकारिता विभाग ने 26 कर्मचारियों को मामले में चेतावनी भी दी है.