चंडीगढ़:चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित मकान नंबर 1588 भूतिया बंगले से रेस्क्यू किए गए मेजर हरचरण सिंह चड्ढा (Retired Major Harcharan Singh Chadha) और उनकी बेटी जीवजोत अभी भी सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती हैं. हालांकि सोमवार सुबह मेजर चड्ढा को जीएमसीएच-32 से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन देर शाम उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने मेजर चड्ढा के बेटे सर्वप्रीत चड्ढा के कहने पर उन्हें इमरजेंसी से डिस्चार्ज किया था, लेकिन एसडीएम रूपेश कुमार ने सर्वप्रीत को मेजर की कस्टडी देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मेजर चड्ढा को पहले ओल्ड एज होम सेक्टर-15 में रहने के लिए भेजा गया, लेकिन मेजर चड्ढा के इंकार करने पर उन्हें देर शाम दोबारा से अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गौरतलब है कि मेजर चड्ढा के बेटे सर्वप्रीत ने खुद मेडिकल देखभाल से आधार पर पिता को डिस्चार्ज कराया था, लेकिन एसडीएम ने बेटे की दलील पर इंकार करते हुए मेडिकल टीम से फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कही है. वहीं जंगल बन चुके घर से रेस्क्यू किए गए मेजर हरचरण चड्ढा और उनकी बेटी को रेस्क्यू करने के बाद सोमवार को घर की सफाई भी की गई. एसडीएम के निर्देशानुसार हॉल्ट्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने पुलिस की मौजूदगी में घर की सफाई की और घने जंगल का रूप ले चुके घर का सोमवार शाम तक आधा हिस्सा ही साफ किया गया.