चंडीगढ़:चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की सभी बार एसोसिएशन अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं और कोविड 19 के चलते चुनाव नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में बार काउंसिल ने ऑनलाइन चुनाव कराए जाने पर अपने सभी सदस्य वकीलों की ऑनलाइन राय मांगी है.
बार काउंसिल के चेयरमैन परमजीत सिंह ने कहा कि ये पहला मौका है जब बार काउंसिल अपने सदस्य वकीलों से सवाल कर रही है और उनकी राय जाने के लिए ऑनलाइन मदद ली जा रही है. इसके लिए 26 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे ऑनलाइन राय मांगी जाएगी
वकीलों से पूछे जाएंगे ये सवाल-
- पहला सवाल बार एसोसिएशन का कार्यकाल पूरा करने के बाद ऑनलाइन चुनाव करवाने और एडहॉक कमेटी को नियुक्त को लेकर होगा
- दूसरा सवाल एप हैंडल करने को लेकर होगा, जिसमें वकीलों से पूछा जाएगा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है?
- तीसरा सवाल सीनियर एडवोकेट नियुक्त करने और एजी ऑफिस में नियुक्ति में जिला अदालत के वकीलों की अनदेखी पर ओपिनियन से जुड़ा होगा
- चौथा सवाल चेक बाउंस मामले में केंद्र सरकार के संशोधन संबंधी प्रस्ताव से जुड़ा होगा
- पांचवें सवाल में वकीलों से पूछा जाएगा कि क्या मौजूदा समय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई से वो संतुष्ट हैं?