हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिजिकल हियरिंग शुरू ना होने को लेकर बार एसोसिएशन ने रेजोल्यूशन किया पास - चंडीगढ़ बार एसोसिएशन रेजोल्यूशन

फिजिकल हियरिंग शुरू ना होने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का जनरल हाउस बुलाया गया. जिसमें रेजोल्यूशन पास कर कई फैसले लिए गए.

chandigarh bar association meeting
chandigarh bar association meeting

By

Published : Feb 1, 2021, 9:35 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू ना होने को लेकर सोमवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का जनरल हाउस बुलाया गया. जिसमें रेजोल्यूशन पास कर पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा की बार एसोसिएशन की सदस्यता रद्द की गई.

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान जीपीएस ढिल्लो ने बताया कि लगातार फिजिकल हियरिंग और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को खोलने की मांगी की जा रही है, लेकिन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इसे अनदेखा कर रहे हैं.

फिजिकल हियरिंग शुरू ना होने को लेकर बार एसोसिएशन ने रेजोल्यूशन किया पास

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाने के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

उन्होंने कहा कि देश की 25 में से 17 हाईकोर्ट खुली हैं और उड़ीसा हाईकोर्ट भी जल्दी खुलने वाली है. ऐसे में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट कौन सी मेडिकल क्लीयरेंस की बात कर रही है जहां पर आज से सिनेमा हॉल, स्कूल तक भी अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ खुल चुके हैं.

उन्होंने बताया कि जनरल हाउस में रेजोल्यूशन पास कर पहले पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा की सदस्यता रद्द की गई. वहीं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट का बायकॉट किया गया. उनकी ट्रांसफर को लेकर यूनियन लॉ मिनिस्ट्री को पत्र भी लिखा जाएगा. इसके अलावा हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हाईकोर्ट पूरी तरह से फिजिकल हियरिंग शुरू नहीं करती.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने NCC के कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details