चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में एटीएम आने वालों से ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी एटीएम आने वालों की मदद करने के बहाने उनसे ठगी करते थे. लेकिन उनकी ठगी का तरीका बेहद हैरान करने वाला है. चंडीगढ़ पुलिस ने इस इस वारदात को अंजाम देने वाले चार लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस रिमांड पर आरोपी- पकड़े गये आरोपियों की पहचान बिहार के गया जिले के रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विमलेश कुमार और बिहार के नवादा जिले के राहुल कुमार के रूप में हुई है.जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 9 दिसंबर को शहर के एक सरकारी अधिकारी के साथ करीब 10 हजार की ठगी की थी. पुलिस ने बताया है कि ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी एटीएम बूथ पर एक पर्ची रख देते थे. पर्ची पर लिखा होता था कि एटीएम कार्ड में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर इन नंबर पर संपर्क करें. एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों को जैसे ही कोई दिक्कत लगती थी तो वो पर्ची में दिए गए नंबर पर कॉल करते थे.