चंडीगढ़: साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण 21 जून को लग रहा है. ज्योतिश शास्त्र के हिसाब से सूर्य ग्रहण का प्रभाव मानव, जीव-जंतु, वनस्पति, नदी, सागर सभी पर पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन पर इस सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा, वो भी तब जब पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने जाने माने ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू से खास बातचीत की.
मदन गुप्ता सपाटू ने कहा कि महाभारत के वक्त से ही सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. महाभारत में जयद्रथ का वध भी सूर्य ग्रहण से ही जुड़ा हुआ है. आज से 5000 साल पहले भी हमारा विज्ञान इतना उन्नत था कि उन्हें इस तरह की सभी खगोलीय घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी थी.
सपाटू ने बताया कि इस वक्त दिन और शनि मकर राशि में है और जब ये दोनों मकर राशि में होते हैं तो ना सिर्फ किसी देश बल्कि पूरी दुनिया में कोई ना कोई महा संकट होता है. इससे पहले भी जब ये दोनों मकर राशि में आए उस वक्त दुनिया को किसी न किसी महामारी से जूझना पड़ा है.
ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू ने बताया कि साल 2020 राहु का साल है, इसलिए इस तरह का संकट पहले से ही तय था. उन्होंने कहा की एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस साल में 6 ग्रहण आ रहे हैं, लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि 30 दिनों में 3 ग्रहण लग रहे हैं.15 दिन पहले चंद्र ग्रहण लग चुका है और अब सूर्य ग्रहण लग रहा है. जिसके बाद एक और चंद्र ग्रहण लगने वाला है, इसलिए ये सूर्य ग्रहण खास हो जाता है.
उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण के अपने प्रभाव है. उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रहण के बाद जुलाई में देश कोरोना से थोड़ा उभरेगा, लेकिन कोरोना का संकटसितंबर तक कम होने की उम्मीद है.