चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस की ओर से निकाली गई 49 एएसआई भर्ती को लेकर न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पंजाब और हरियाणा के युवाओं में एक जोश की लहर फैल गई थी. लेकिन परीक्षा होने से पहले ही फर्जवाड़े के अंदेशे ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. नकल के मकसद से फर्जी आवेदन करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार (three Arrest in Chandigarh SI Recruitment) किया है. इन लोगों ने एक ही पता और पिता के नाम से अलग-अलग फोटो के साथ आवेदन किया था.
चंडीगढ़ पुलिस एसपी मनोज कुमार मीणा (Chandigarh Police SP Manoj Kumar Meena) ने बताया कि 49 एएसआई पुलिस की भर्ती के लिए फार्म भरने की डेट निकाली गई थी. इस संबंध में हमारे पास बहुत से आवेदन आये. हमारे पास पहुंचे फार्म में कई ऐसे फॉर्म थे, जिनमें एक ही जगह का पता और अन्य जानकारी एक थी लेकिन फोटो अलग-अलग लगाया था. इस मामले में पुलिस को शक हुआ. ऐसे में हमने क्राइम ब्रांच को एप्लीकेशन की वेरिफिकेशन करने के लिए दिया.
जांच के दौरान हमें पता लगा कि कई लोगों ने दो एप्लीकेशन भरे थे. नरेश नाम के युवक ने भी दो एप्लीकेशन फॉर्म भरे थे, उसने एक हरदीप नामक व्यक्ति का फोटो इस्तेमाल किया था. दूसरा आवेदन फॉर्म भरने का क्या मकसद है, जब इन दोनों को बुलाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला है कि नरेश खुद परीक्षा में बैठना चाह रहा था और इसमें हरदीप नामक व्यक्ति की मिलीभगत थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों ने चीटिंग करने की कोशिश की है.