चंडीगढ़: 15 अप्रैल का दिन वर्ल्ड आर्ट डे (world art day) के तौर पर मनाया जाता है, जो कला को समर्पित होता है. इस मौके पर चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने अनोखे तरीके से इस दिन को मनाया. उन्होंने वर्ल्ड आर्ट डे मनाने के लिए दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग मोनालिसा जैसी एक पेंटिंग बनाई. मोनालिसा पेंटिंग को दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग माना जाता है और इसकी कीमत 840 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
World Art Day: कलाकार ने नींबू के छिलकों से बनाया मोनालिसा की पेंटिंग का प्रतिरूप - वर्ल्ड आर्ट डे
World Art Day: चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने अनोखे तरीके से वर्ल्ड आर्ट डे मनाया. उन्होंने नींबू के छिलकों से दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग मोनालिसा का प्रतिरूप बनाया.
कलाकार वरुण टंडन ने इस महंगी पेंटिंग का प्रतिरूप बनाने के लिए नींबू के छिलके (monalisa painting with lemon peels) का इस्तेमाल किया है. क्योंकि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ नींबू के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं. जितने किसी ने सोचा भी नहीं होगा. कलाकार वरुण टंडन ने बढ़ती महंगाई पर भी व्यंग किया है और उस व्यंग के साथ-साथ उन्होंने वर्ल्ड आर्ट डे को समर्पित एक कलाकृति भी तैयार की है.
विश्व कला दिवस को मनाने का मकसद ये है कि दुनिया में जितने भी कला प्रेमी या कलाकार हैं उन सबको और उनकी कलाओं को बढ़ावा दिया जाए. क्योंकि बहुत से लोग किसी न किसी कला में पारंगत होते हैं, लेकिन न तो उनकी कला को पहचान मिल पाती है और न ही वे खुद को कलाकार के तौर पर स्थापित कर पाते हैं. ये दिवस ऐसे ही लोगों को समर्पित होता है ताकि सभी लोग अपनी कला का प्रदर्शन करें. कलाप्रेमियों के बीच ये दिन काफी प्रसिद्ध है. इस दिन दुनिया भर के देशों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें कलाप्रेमी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.