चंडीगढ़:शहर में आर्किटेक्चरल एक्सपो करवाया जा रहा है. ऐसे में आर्किटेक्चरल एक्सपो चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में आर्किटेक्ट व बिल्डिंग मटेरियल की मॉडर्न लाइफ की झलक देखी जा सकती है. जहां शहरवासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर इस एक्सपो में हिस्सा लिया जा रहा है. वहीं, साथ के साथ पसंद आ रही चीजों को भी खरीदा जा रहा है.
आर्किटेक्चरल एक्सपो में लोगों को इंटरस्ट: बता दें, कि चंडीगढ़ वासी अक्सर अपने आलीशान रहन सहन के लिए देश भर में मशहूर हैं. वहीं, शहर वासियों द्वारा अपने घरों को सजाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में करवाए जा रहे चार दिवसीय आर्किटेक्चरल एक्सपो में शहरवासियों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. ऐसे में तीसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा एक्सपो में हिस्सा लेते हुए अपने घर के लिए चीजें खरीदी.
स्टेनलेस स्टील टैंक की खासियत: पहली बार चंडीगढ़ में करवाए जा रहे आर्किटेक्चरल एक्सपो में स्टेनलेस स्टील टैंक, कंपोजिट मार्बल टॉप, अनब्रेकेबल टाइल्स के साथ विभिन्न लेटेस्ट बिल्डिंग मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई है. ऐसे में एक्सपो में आए आर्किटेक्ट ने बताया कि इस बार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर फोकस है, जैसे कि पानी की स्टोरेज के लिए छतों पर स्टेनलेस स्टील टैंक आदि.
मेक इन इंडिया है सभी प्रोडक्ट्स: किचन में जॉइंटलेस मार्बल टॉप व टाइलें लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. गर्मियों में ठंडा व सर्दियों में गर्म पानी देने वाली स्टेनलेस स्टील टैंक भी यहां मौजूद हैं. घर की सजावट के लिए एक्रिलिक डिजाइन की शैंडलियर ओर फर्नीचर जैसी एडवांस डिजाइन की प्रदर्शनी शहरवासियों को भा रही है. वहीं, शैंडलियर के आर्किटेक्चर ने बताया कि हमारी कंपनी पानीपत की है, जहां एक्रिलिक डिजाइन के शैंडलियर बनाए जाता है. जिसकी कीमत 20 हजार से 90 हजार तक की बीच है. ये डिजाइन के शैंडलियर अक्सर घरों के लिए ही खरीदें जाता हैं.
कूलर की खासियत एकदम कंफर्ट: वहीं, एक्सपो में गर्मियों के मौसम को देखते हुए एयर कूलर की भी प्रदर्शनी लगाई गई. यह कूलर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकते हैं. इनकी कीमत भी 5000 से 6500 के बीच हैं. मुबई बेस कंपनी गलेक्सी के ये एयर कूलर बिना पानी के 20 से 25 फीट तक ठंडी हवा देता है. जहां अक्सर लोगों को कूलर में पानी डालने का झंझट रहता है, वहीं यह एयर कूलर हवा से नमी लेते है और ठंडी हवा पहुंचाता है. वहीं कंपनी तीन साल की वारंटी भी देती है.