चंडीगढ़:74वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में किया गया. समारोह में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने तिरंगा लहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई तरह से बदलाव किए गए थे. इस बार समारोह में न तो पुलिस जवानों की परेड करवाई गई और ना ही चंडीगढ़ के विभागों की झांकियां निकाली गई. इसके अलावा इस साल बच्चों की ओर से किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए गए.
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ का नाम देश के सबसे बेहतरीन शहरों में शुमार है. चाहे बात इंफ्रास्ट्रक्चर की हो, स्वास्थ्य सेवाओं की हो या फिर शिक्षा की. चंडीगढ़ का नाम सबसे आगे आता है. चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन इस तरह की कई योजनाएं बना रहे हैं, जिससे चंडीगढ़ को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके. उनहोंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी कई योजनाएं जारी हैं.