हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONAVIRUS: चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पीएम से फोन पर की बात - chandigarh coronavirus case

पीएम नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मोबाइल पर बात की. इस दौरान वीपी बदनौर ने चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी साझा की.

Chandigarh Administrator VP Singh Badnaur spoke to PM over phone on coronavirus issue
Chandigarh Administrator VP Singh Badnaur spoke to PM over phone on coronavirus issue

By

Published : Apr 28, 2020, 10:16 PM IST

चंडीगढ़: ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़े मामलों पर प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन पर चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से बात की. इस बातचीत में उन्होंने चंडीगढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

प्रशासक ने इस महामारी से लड़ने के लिए शहर में उठाए जा रहे कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने ये भी बताया कि चंडीगढ़ को पड़ोसी राज्यों से आने वाले कोरोना और गैर-कोरोना दोनों मरीजों के साथ पीजीआई, जीएमसीएच -32 और जीएमएसएच -16 से कैसे निपटा गया.

उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया के ट्राइसिटी से संबंधित मुद्दों को सभी से सहयोग और समन्वय बनाए रखा जा रहा है. चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने चंडीगढ़ में अचानक बढ़े कोरोना मामलों पर चिंता व्यक्त की.

'बापूधान कॉलोनी को किया जाए पूरी तरह से सील'

उन्होंने खासकर बापूधाम कॉलोनी में बढ़े मामलों पर पुलिस महानिदेशक को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ये क्षेत्र पूरी तरह से बंद हो और प्रभावित क्षेत्र कर प्रवेश/निकास पर सख्ती की जाए.

उन्होंने नगरनिगम आयुक्त को क्षेत्र के समुचित स्वच्छता और सफाई को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने ज़िलाधीश को निर्देश दिया कि क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. प्रशासक ने स्थानीय लोगों से सामाजिक-शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

सामाजिक संतुलन बनाना जरूरी- मनोज परिदा

प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि प्रकोप को रोकने के लिए सभी साधन बापूधाम कॉलोनी, सैक्टर 30-बी में लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा क्षेत्र को सील करने के अलावा, स्थानीय स्वयंसेवकों और नेताओं की मदद से ये सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं कि स्थानीय सामाजिक संतुलन बना रहे.

उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे क्षेत्रों की सीसीटीवी और ड्रोन फोटोग्राफी से उन व्यक्तियों को खोजने के लिए किया जाए जो इस क्षेत्र में सामाजिक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करे, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कर्फ्यू के आदेशों का कड़ाई से पालन हो. उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि केंद्र से प्राप्त रैपिड टेस्टिंग किट केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार वापस की जा रही है.

'जरूरतमंद लोगों में 1.60 लाख भोजन के पैकेट वितरित किए गए'

उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच 1.60 लाख पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस कोरोना फंड में 1.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. किसानों से कुल 5,004 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि चंडीगढ़ में लगभग 1.96 लाख लोगों ने अरोग्या सेतु ऐप डाउनलोड किया है.

अंत में प्रशासक ने लोगों से मरीजों से नफरत ना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये संक्रमण अक्सर संक्रमित व्यक्तियों की ज्यादा गलती के बिना होता है और रोगियों या उनके परिवार का उपहास या बहिष्कार करने का कोई औचित्य नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details