चंडीगढ़:कोरोना की रफ्तार घटने के बाद लॉकडाउन(lockdown) में छूट की संभावना दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार को चंडीगढ़ प्रशासक और अधिकारियों के बीच होने वाली वॉर रूम की बैठक नहीं हो सकी थी. अब यह बैठक आज होगी.
ऐसा माना जा रहा है कि प्रशासक और अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जिस तरह से चंडीगढ़ में करोना के केस(corona cases in chandigarh) कम हो रहे हैं. उसे देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ प्रशासन अब धीरे-धीरे शहर में लगी पाबंदियों को हटाने की तैयारी कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि दुकानें खुलने के समय में बदलाव हो सकता है. चंडीगढ़ में फिलहाल दुकान खुलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक है. ऐसा माना जा रहा है कि दुकान खुलने का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे तक किया जा सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू(night curfew) के समय में भी बदलाव हो सकता है. नाइट कर्फ्यू अब 6 बजे की जगह 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक हो सकता है.