चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार आईएएस अधिकारी मनोज परीदा (IAS officer Manoj Parida) का तबादला कर दिया गया है. मनोज परीदा को अब केंद्र में नेशनल अथॉरिटी केमिकल वेपन कन्वेंशन (National Authority for Chemical Weapons Convention) का चेयरमैन बनाया गया.
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा का तबादला, केंद्र में मिला पद - चंडीगढ़ प्रशासक सलाहकार तबादला
चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार वरिष्ठ आईएएस मनोज परीदा का तबादला हो गया है. मनोज परीदा का बतौर एडवाइजर कार्यकाल खत्म होने के बाद केंद्र में जिम्मेदारी दी गई है.
मनोज परीदा
1986 एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी मनोज परीदा साल 2018 से चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर के तौर पर नियुक्त थे. बता दें कि चंडीगढ़ के एडवाइजर का कार्यकाल तीन साल का होता है. कार्यकाल पूरा होने के बाद मनोज परीदा को केंद्र में जिम्मेदारी दी गई है.