हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा का तबादला, केंद्र में मिला पद - चंडीगढ़ प्रशासक सलाहकार तबादला

चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार वरिष्ठ आईएएस मनोज परीदा का तबादला हो गया है. मनोज परीदा का बतौर एडवाइजर कार्यकाल खत्म होने के बाद केंद्र में जिम्मेदारी दी गई है.

chandigarh administrator advisor ias manoj parida transfer
मनोज परीदा

By

Published : Jun 17, 2021, 5:35 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार आईएएस अधिकारी मनोज परीदा (IAS officer Manoj Parida) का तबादला कर दिया गया है. मनोज परीदा को अब केंद्र में नेशनल अथॉरिटी केमिकल वेपन कन्वेंशन (National Authority for Chemical Weapons Convention) का चेयरमैन बनाया गया.

1986 एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी मनोज परीदा साल 2018 से चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर के तौर पर नियुक्त थे. बता दें कि चंडीगढ़ के एडवाइजर का कार्यकाल तीन साल का होता है. कार्यकाल पूरा होने के बाद मनोज परीदा को केंद्र में जिम्मेदारी दी गई है.

आदेश पत्र

ये पढे़ं-पर्यावरण से प्यार का संदेश दे रही है चंडीगढ़ की ये नर्स, बेकार बोतलों और डब्बों से बना दिया रंग-बिरंगा गार्डन

ABOUT THE AUTHOR

...view details