चंडीगढ़: यूटी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसको लेकर प्रशासन इमरजेंसी मीटिंग करने की तैयारी कर रहा है. जिसमें चंडीगढ़ में प्रशासन पहले जैसी कई पाबंदियां भी लगा सकता है. चंडीगढ़ में इसको लेकर एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि कोरोना को लेकर सख्ती बरती जाएगी.
ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी अब नाइट कर्फ्यू लग सकता है. उसके साथ ही सिनेमाघर मॉल मे लोगों की संख्या कम की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड-19 में का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इसके साथ ही जो लोग मासक और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे. उनके चालान काटे जा रहे हैं.