चंडीगढ़:यूटी के सुखना झील पर आज चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने सोलरयुक्त 2 गाड़ियों को झंडी दिखा कर वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और विकलांगो को समर्पित किया. चंडीगढ़ के वन एवं वन्यजीव विभाग ने सुखना लेक में आज प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए सिटी ब्यूटीफुल के लोगों की सुविधा के लिए दी. इस अवसर पर चंडीगढ़ के गृह सचिव अरुण कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सुखना लेक पर वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों आदि को मुफ्त सेवा प्रदान होगी.
कपास के थैलों को किया गया जनता को समर्पित
मनोज परिदा ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा चलित इन गाड़ियों को चलाने के लिए वन और वन्यजीव विभाग द्वारा की गई अनूठी पहल की सराहना की, जो नागरिकों को प्रदूषण मुक्त सेवा प्रदान करने में मदद करेगी. इस अवसर पर उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग के दुष्परिणामों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कपास के थैलों को जनता को समर्पित किया. चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी वहां उपस्थित आम जनता को एक टोकन के रूप में कपड़े के थैले भी वितरित किए.
ठंड के मौसम में लाखों की संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं सुखना झील