चंडीगढ़:प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन लगातार काम कर रहा है. बुधवार सुबह जहां सिक्किम और मणिपुर के लोगों को भेजा गया. दोपहर में लेह और कारगिल के लोगों को चंडीगढ़ से उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया गया. जो लोग भेजे लेह और कारगिल जा रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं. बुधवार को करीब ढाई सौ लोगों को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित प्लाजा में बुलाया गया. यहां पर सभी का मेडिकल चेकअप किया गया. उसके बाद बसों में बैठाकर रवाना किया गया.
जब हमने कुछ छात्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि वे यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना फैलने के बाद से ही ये छात्र अपने घर पहुंचना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर नहीं जा पाए. कुछ लोगों ने तो पहले से फ्लाइट की टिकट भी बुक करा रखी थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद वे टिकट भी रद्द कर दी गई. इसलिए वे चंडीगढ़ में फंस गए. उनके पास घर वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा.