हरियाणा

haryana

By

Published : May 13, 2020, 7:08 PM IST

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से सिक्किम और मणिपुर के बाद लेह और कारगिल को रवाना हुए प्रवासी

चडीगढ़ से बिहार-यूपी के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी उनके घर भेजा जा रहा है. बुधवार को सिक्किम और मणिपुर के अलावा लेह और कारगिल के छात्र और अन्य लोगों को भी उनके घर बस से भेजा गया.

chandigarh administration sent migrants to leh and kargil
chandigarh administration sent migrants to leh and kargil

चंडीगढ़:प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन लगातार काम कर रहा है. बुधवार सुबह जहां सिक्किम और मणिपुर के लोगों को भेजा गया. दोपहर में लेह और कारगिल के लोगों को चंडीगढ़ से उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया गया. जो लोग भेजे लेह और कारगिल जा रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं. बुधवार को करीब ढाई सौ लोगों को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित प्लाजा में बुलाया गया. यहां पर सभी का मेडिकल चेकअप किया गया. उसके बाद बसों में बैठाकर रवाना किया गया.

जब हमने कुछ छात्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि वे यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना फैलने के बाद से ही ये छात्र अपने घर पहुंचना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर नहीं जा पाए. कुछ लोगों ने तो पहले से फ्लाइट की टिकट भी बुक करा रखी थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद वे टिकट भी रद्द कर दी गई. इसलिए वे चंडीगढ़ में फंस गए. उनके पास घर वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा.

चंडीगढ़ से सिक्किम और मणिपुर के बाद लेह और कारगिल को रवाना हुए प्रवासी

फिलहाल वे अपने घर वापसी का इंतजार कर रहे थे. अब सरकार ने उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था कर दी है. जिस वजह से वे लोग वापस जा रहे हैं. उन्हें सेक्टर 17 में बुलाया गया. जहां पर उनका मेडिकल चेकअप किया गया. इसके अलावा यहां पर सरकार की ओर से इनके लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी. जिससे इन्हें किसी भी बात की कोई परेशानी नहीं हुई. रास्ते में खाने के लिए इनको फूड पैकेट भी दिए गए.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ABOUT THE AUTHOR

...view details