चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के गिरते ग्राफ को देख चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ वालों के लिए राहत भरा फैसला लिया है. अनलॉक के जरिए तमाम आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है. अब चंडीगढ़ प्रशासन ने रात 11 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. पहले नाइट कर्फ्यू का समय रात 10:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक किया गया था.
चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला लिया है कि शहर में दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. इसी के साथ खाने-पीने की दुकानें, रेस्त्रां, होटल रात 10.30 बजे तक खुल सकेंगे. प्रशासन ने रात में जारी कर्फ्यू (Chandigarh Night Curfew) को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ये पढे़ं-चंडीगढ़ में इस हफ्ते रहेगा एक दिन का वीकेंड लॉकडाउन, आदेश जारी
चंडीगढ़ में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. प्रशासन का मानना है कि कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने जरूरी हैं.
कोरोना कर्फ्यू को लेकर ये हैं नए आदेश-
- रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से रात 10.30 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
- शॉपिंग मॉल सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक खोल सकेंगे, लेकिन मॉल के अंदर खाने की दुकान रात 8:00 बजे तक खुली रह सकेंगी.
- जिम, स्पा, वैलनेस सेंटर आदि 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
- म्यूजियम और लाइब्रेरी भी खोली जाएंगी.
- सुखना लेक सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक खुली रहेगी, लेकिन वहां पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. जो ये पक्का करेंगे कि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं.
- विवाह या अन्य समारोह में 30 लोग तक आ सकेंगे, संस्कार में भी ज्यादा से ज्यादा 30 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति है.
- वहीं सिनेमा हॉल और थिएटर अभी भी बंद रहेंगे.
- दुकानें खोलने का समय सुबह 10 शाम 8 बजे तक रहेगा.
ये पढ़ें-आपदा में अवसर: कोरोना के नाम पर हरियाणा में बढ़ी नकली सैनेटाइजर की सप्लाई, प्रशासन हुआ अलर्ट