हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में इधर-उधर मास्क और ग्लव्स फेंकने पर 10 हजार तक का होगा जुर्माना - chandigarh mask gloves disposal

चंडीगढ़ नगर निगम ने मास्क और ग्लव्स के सही निष्पादन के लिए पूरे शहर में पीले रंग के बॉक्स लगा दिए हैं. साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि अगर कोई व्यक्ति मास्क और ग्लवस को इधर-उधर फेंकता दिखा, तो उस पर 10 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

disposable mask and gloves
disposable mask and gloves

By

Published : Jun 23, 2020, 8:49 PM IST

चंडीगढ़:नगर निगम ने इस्तेमाल किए गए मास्क और ग्लव्स को फेंकने के लिए शहर के सभी सफाई केंद्रों पर अलग से बॉक्स रखवा दिए हैं. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इस्तेमाल की गई इन चीजों को अलग से पैकेट बनाकर सफाईकर्मी को दें. अगर कोई व्यक्ति इस्तेमाल किए गए मास्क और ग्लव्स को इधर-उधर फेंकता मिला तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि बहुत से लोग इस्तेमाल किए गए मास्क और ग्लव्स को इधर-उधर फेंक रहे हैं. जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा पैदा हो रहा है. ऐसे में कई लोगों का ये भी कहना था इन चीजों को फेंकने के लिए अलग से बॉक्स नहीं है, तो इन्हें कहां फेंका जाए.

अब इस्तेमाल किए गए मास्क और ग्लव्स को इधर-उधर ना फेंके, नहीं तो लगेता इतने का जुर्माना

चंडीगढ़ नगर निगम ने अब सभी सफाई केंद्रों पर पीला बॉक्स लगा दिया है. जिनमें लोग इन चीजों को फेंक सकते हैं. लोगों को ये भी निर्देश दिया गया है कि वो इन चीजों को अलग से पैकेट बनाकर सफाईकर्मी को दें, ताकि ये दूसरे कचरे में मिक्स ना हो और इन्हें आसानी से अलग करके इनका निष्पादन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-नियमों की धज्जियां: गोहाना में बिना मास्क लगाए घूमती दिखी ट्रैफिक पुलिस

चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा ने बताया कि संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए नगर निगम की ओर से ये पहल की गई है. अगर कोई व्यक्ति इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उस पर 500 रुपये से लेकर 10 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते अब लोग हैंड ग्लव्स और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे ये चीजें घरेलू कचरे में शामिल हो गई हैं, लेकिन इन चीजों से दूसरे लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ गया है. इसी खतरे को कम करने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने ये पहल शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details