चंडीगढ़: चंडीगढ़ शहर में आने वालों के लिए यूटी प्रशासन ने जरूरी सूचना जारी की है. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब जो भी व्यक्ति चंडीगढ़ शहर पहुंचेगा, तो उसे पहले दिन ही यूटी प्रशासन की वेबसाइट पर इसकी जानकारी देनी होगी. प्रशासन ने चंडीगढ़ आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना भी अनिवार्य कर दिया है.
यूटी प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि ट्राइसिटी से बाहर या कहीं से भी चंडीगढ़ आकर बिना जानकारी दिए 72 घंटे से अधिक रहने पर जेल की सजा होगी. प्रशासन का मानना है कि चंडीगढ़ में ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े लोगों की वजह से ही कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं. इसी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशास ने ये फैसला लिया है.
होटल, रेस्ट हाउस और धर्मशालाओं को आदेश जारी