चंडीगढ़:पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. चंडीगढ़ प्रशासन भी इस काम में जुटा हुआ है कि लोगों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो. प्रशासन के इन्हीं प्रयासों के तहत जरूरी सामान लोगों को घरों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोग सड़कों पर ना आ कर अपने घरों में ही फल और सब्जियां पा सकें. इसके लिए प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है.
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों तक सब्जी और फल पहुंचने का काम तेजी पर चल रहा है. इसके लिए प्रशासन ने बसों का भी इस्तेमाल किया है. इन बसों के द्वारा प्रशासन हर सेक्टर में लोगों तक सब्जियां और फल पहुंचा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने रेट लिस्ट भी तय की है और इसी के तहत ये बसें लोगों को जरूरी सब्जियां और फल पहुंचा रहे हैं.