चंडीगढ़: पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 5 मरीज चंडीगढ़ से सामने आ चुके हैं, जबकि 100 से ज्यादा मरीजों को इस समय निगरानी में रखा गया है. जिनमें से कुछ मरीज चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं, जबकि कुछ मरीज अपने घरों में ही निगरानी में रखे गए हैं.
निगम प्रशासन चंडीगढ़ में कोरोना वायरस को और ज्यादा फैलने से रोकने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. चंडीगढ़ में जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . प्रशासन की ओर से उन सभी मरीजों के घरों के बाहर स्टीकर लगा दिए गए हैं, ताकि दूसरे लोगों को पता रहे कि यहां पर कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है और उन्हें इस घर से दूर रहना है.