हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर चंडीगढ़ प्रशासन ने लगाए चेतावनी के स्टीकर - कोरोना मरीज के घर पर स्टीकर चंडीगढ़

चंडीगढ़ में जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . प्रशासन की ओर से उन सभी मरीजों के घरों के बाहर स्टीकर लगा दिए गए हैं, ताकि दूसरे लोगों को पता रहे कि यहां पर कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है और उन्हें इस घर से दूर रहना है.

warning stickers outside homes of corona patients
मरीजो के घर के बाहर चंडीगढ़ प्रशासन ने लगाए चेतावनी के स्टीकर

By

Published : Mar 21, 2020, 2:54 PM IST

चंडीगढ़: पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 5 मरीज चंडीगढ़ से सामने आ चुके हैं, जबकि 100 से ज्यादा मरीजों को इस समय निगरानी में रखा गया है. जिनमें से कुछ मरीज चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं, जबकि कुछ मरीज अपने घरों में ही निगरानी में रखे गए हैं.

निगम प्रशासन चंडीगढ़ में कोरोना वायरस को और ज्यादा फैलने से रोकने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. चंडीगढ़ में जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . प्रशासन की ओर से उन सभी मरीजों के घरों के बाहर स्टीकर लगा दिए गए हैं, ताकि दूसरे लोगों को पता रहे कि यहां पर कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है और उन्हें इस घर से दूर रहना है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर चंडीगढ़ प्रशासन ने लगाए चेतावनी के स्टीकर

ये भी पढ़िए:CORONA: सीएम मनोहर लाल ने की जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील

पूरे चंडीगढ़ में सैनिटाइजर का छिड़काव

इसके अलावा चंडीगढ़ नगर निगम ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने का फैसला लिया है. इसके लिए निगम की ओर से 48 टीमें रवाना कर दी गई हैं. जो पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करेंगी ताकि खतरे को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details