चंडीगढ़: करीब 8 महीने बाद सिटी ब्यूटीफुल के पर्यटक स्थल दोबारा से खुलने जा रहे हैं. अब पर्यटक इन स्थलों पर दोबारा जा सकेंगे, लेकिन इस बार पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों और गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
चंडीगढ़ प्रशासन ने रॉक गार्डन को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इसके साथ स्टेट म्यूजियम, टैगोर थियेटर और बाकी पर्यटक स्थल को खोलने का फैसला किया है. कोविड-19 के प्रोटोकोल के तहत इन पर्यटक स्थालों को खोला जाएगा.
बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो चंडीगढ़ में कोरोना के नए पॉजिटिव केसों में गिरावट आई है. शायद इसी वजह से चंडीगढ़ प्रशासन ने इन पर्यटक स्थलों को खोलने का फैसला किया है. ये पर्यटक स्थल चंडीगढ़ के राजस्व में अहम योगदान देते हैं. इन पर्यटन स्थल के खुलने से चंडीगढ़ के राजस्व को काफी फायदा होगा.