चंडीगढ़:केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ने लगी है. चंडीगढ़ में बहुत-सी एनजीओ वालंटियर और संगठन मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित कर रहे हैं, लेकिन जो चंडीगढ़ को रोजाना के लिए जो ऑक्सीजन कोटा केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है वह कम पड़ने लगा है.
35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कोटा करने की मांग
मिनी कोविड केयर सेंटर की डिमांड को देखते हुए अब यूटी प्रशासन ने केंद्र सरकार सेकोटा रोजाना 20 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 35 मीट्रिक टन करने की मांग की है. चंडीगढ़ में मरीज बढ़ने के साथ-साथ बेड की जरूरत भी बढ़ने लगी है और बेड में भी ऑक्सीजन बेड की जरूरत सबसे ज्यादा रहती है. इस वजह से यूटी प्रशासन में विभिन्न संगठनों और वालंटियर से कम से कम 10 बेड के मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की अपील की थी. इसके बाद एक सप्ताह में ही शहर में 275 बेड ऐसे तैयार हो चुके हैं जिसमें से 220 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वाले हैं.
ये भी पढ़ें:क्या ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है नेबुलाइजर? PGI के डॉक्टर से जानें सच्चाई
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने या दान करने के लिए की अपील
यूटी प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि जिसके पास भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है. खास तौर पर 10 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं. वह इन्हें दान करने या बेचने के लिए आगे आ सकते हैं. इसके लिए वह ज्वाइंट कमिश्नर सौरव अरोड़ा को उनके मोबाइल नंबर 95016 02021 पर संपर्क कर सकते हैं. इससे पहले एडवाइजर मनोज परीदा ने कहा था कि बहुत से लोग डोनेट करने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने तुरंत मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड और सिलेंडर जैसी चीजें डोनेट करने की सलाह दी थी.
एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने कहा है कि अगर कोई उन्हें मैन पावर उपलब्ध करवाता है तो वह इसका स्वागत करेंगे. गवर्नमेंट हॉस्पिटल में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. जिस तरह से पटियाला में आर्मी अथॉरिटी ने मैन पावर के रूप में सहायता की है सभी चाहते हैं कि उन्हें भी ऐसी मदद मिले. कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में स्टाफ की सभी कैटेगरी में काफी कमी हो गई है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के अस्पताल में 8 कोरोना मरीजों की मौत, शव ICU में छोड़कर फरार हुआ स्टाफ
मैन पावर बढ़ाने की भी मांग
बुधवार को जीएमसीएच-32 में कोविड-19 शिफ्ट वाइज अटेंडेंट और सफाई कर्मी बढ़ाने के लिए भी मैन पावर की डिमांड भेजी गई है. उसी तरह से दूसरे हॉस्पिटल में भी ऐसी मांग बढ़ रही है. इसके अलावा कई बार मरीज के स्वजनों का गुस्सा भी मेडिकल स्टाफ पर फूट पड़ता है. इस तरह की घटना को रोकने के लिए भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग हो रही है. इसको लेकर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी पुलिस प्रशासन को आदेश दिए हैं.