चंडीगढ़: हर साल फरवरी में आयोजित किया जाने वाला रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ के सबसे मुख्य आयोजनों में से एक है. जिस पर नगर निगम लाखों रुपए खर्च करता है, लेकिन इस बार नगर निगम ने इस आयोजन पर होने पर वाले खर्चे में कटौती कर दी है.
86.85 लाख का खर्चा और बजट 66 लाख
नगर निगम इस साल रोज फेस्टिवल पर इस बार 66 लाख रुपये खर्च करेगा. इस पर 86.85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. खर्चे को कम करने करने कि लिए पार्षदों की ओर से भी कई सुझाव आए हैं. पार्षदों का कहना था कि प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाने वाले इनामों की राशि काफी अधिक है. उसमें कटौती की जाए.
स्पॉन्सरशिप से चलेगा काम!
मनोनीत पार्षद और चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह से पार्षदों ने अनुरोध किया कि वे व्यापार मंडल से स्पॉन्सर कराए. नगर निगम के कमिश्नर ने पार्षदों से स्पॉन्सरशिप लाने के लिए कहा है. कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत का कहना था कि इस फेस्टिवल के फंड के लिए केन्द्र सरकार से भी अनुरोध करना चाहिए.