चंडीगढ़: पंजाब के संगरुर के लौंगोवाल गांव में स्कूल वैन के अंदर जिंदा जले चार बच्चों के बाद हरियाणा प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रदेश भर में अलग-अलग जगह स्कूल वाहनों की जांच की जा रही है. चंडीगढ़ प्रसाशन भी कुंभकर्णी नींद से जागा और कई स्कूली वाहनों की चैकिंग की गई.
घटना पर संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूल बस और ऑटो चालकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चंडीगढ़ के स्कूल वाहनों की चैकिंग की. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले 3 वाहनों के चालान काटे. जिनमें से तीनों बसों के पास चंडीगढ़ का परमिट नहीं पाया गया और साथ ही एक बस में फर्स्ट एंड किट भी सही नही पाई गई.
4 ऑटो किए गए इंपाउंड