चंडीगढ़:चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर हाथ में लेकर जो प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर पोस्टर लगाकर इसलिए प्रदर्शन किया ताकि पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई न कर सके. क्योंकि पोस्टर पर्सनल प्रॉपर्टी पर इन्होंने लगाए हैं.
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए चंडीगढ़ आप नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि क्योंकि चंडीगढ़ में नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है और प्रशासन भी केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में उन्हें मोदी हटाओ देश बचाओ की बैनर कहीं भी लगाने की इजाजत कोई नहीं देगा. इसलिए उन्होंने यह तरीका प्रदर्शन का अपनाया है.
उन्होंने कहा कि अगर वह कहीं और जगह जो पोस्टर लगाते तो उनके खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन एफआईआर दर्ज करता कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज न हो इसके लिए उन्होंने इस तरीके से अपना विरोध जताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तंज कसते हुए यह भी कहा कि चंडीगढ़ में इतने कानून हैं कि इस तरीके का प्रदर्शन करना मुश्किल है. हालांकि यहां पर ईडी और सीबीआई की रेड कम पड़ रही है, वरना आम आदमी पार्टी के सारे पार्षद ही जेल में होते.