चंडीगढ़ःकृषि कानूनों के खिलाफ 15 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के इस आंदोलन के बीच विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच हरियाणा आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष गौरव बक्शी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने अपने सिर का मुंडन करवाकर अपना रोष जाहिर किया है.
युवाओं ने करवाया मुंडन
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में सरकार पर सवाल खड़े करने के कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में सरकार के विरोध स्वरूप मुंडन भी करवाया है. आप यूथ विंग के अध्यक्ष गौरव बख्शी ने कहा कि परंपराओं के अनुसार जब घर में कोई अशुभ काम होता है तो घर के सदस्य मुंडन करवाते हैं. आज देश में अशुभ काम ही हो रहा है. केंद्र सरकार अन्नदाताओं का दमन करने में लगी है.
'अपनी ही जमीन के गुलाम किसान'